Saturday, March 13, 2010

Mann Kahe khol De Raaz Sab...

आँखें है पथराई सी
आंसू भी नयनों के सूख गए,
एक भय उठा है सीने में
सब सपने सपनों में डूब गए.

मन कहे खोल दे राज सब
जो छिपा रखे है सीने में,
ये भी कोई जीवन है
जो उथल-पुथल है जीने में.

में भी था कभी नभ का पंछी
उड़ता नित नए आसमानों में,
खुली हवा से टक्कर लेता
कंटीले रेगिस्तानों में.

साहस की थी ना कोई कमी
मन में था स्वाभिमान भरा,
टेके न थे कभी घुटने मैंने
हर विपत्ति से खूब लड़ा.

छोटा सा सपना था देखा
जो अंत में साकार हुआ,
जीत हुई सपने की मेरी
पर अपने को हार गया.

व्याकुल कुंठित ये मन मेरा
रोज़ अश्रु बहाता है,
बंद अँधेरे कमरे में ये
चींख चींख चिल्लाता है.

मढ़ देता हूँ दोष कभी में
अपने ही भगवान पर,
उठ गया है विश्वास मेरा
उसके हर इन्साफ पर !



4 comments:

  1. Yaar tu meri gal sun le
    itna bhi devdas math baniyo.,,,,
    acha nahi lagta.......

    ReplyDelete
  2. hey its really hard 2 beleive that actually u hv written this!!!!!....its awesome!!!

    ReplyDelete
  3. tnx buddy for ur generous comments..

    ReplyDelete
  4. Hi! Someone in my Myspace group shared this website with us so I
    came to give it a look. I'm definitely loving the information. I'm bookmarking and
    will be tweeting this to my followers! Outstanding blog and outstanding design.
    my site - really cool

    ReplyDelete

Leave a comment!